Patna STET Protest: बिहार की राजधानी पटना में गुरुवार को एक बार फिर अभ्यर्थी सड़कों पर उतरे... सरकार के खिलाफ प्रदर्शन शुरू किया और फिर उनका सामना हुआ पुलिस की लाठियों से... पूरा मामला क्या है चलिए समझाते हैं... दरअसल बिहार में शिक्षक अभ्यर्थियों (Bihar STET Aspirants Protest) ने सरकार से मांग की है कि टीआरई-4 से पहले STET का आयोजन हो. प्रदर्शन के दौरान अभ्यर्थियों ने कहा कि पिछले करीब डेढ़ साल से STET का आयोजन नहीं हुआ है. इसी के विरोध में छात्र सड़कों पर उतर आए और प्रदर्शन करने लगे... और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. <br /> <br />#STET #BiharProtests #PatnaNews #nitishkumar #teacherrecruitment <br />#NoSTETNoVote #TRE4 #EducationCrisis #BiharYouth #STETDemand #StudentProtest<br /><br />~PR.89~HT.408~ED.276~GR.124~